गोपालपुर – खतरे के निशान से ऊपर बहने के कारण इस्माइलपुर प्रखंड में बाढ की स्थिति काफी गंभीर हो गई है.अनुमंडल मुख्यालय जाने वाली सडक पर बाढ के पानी के तेज बहाव होने के कारण प्रखंड मुख्यालय का संपर्क भंग हो गया है.प्रखंड की अधिकांश सडकों में बाढ का पानी बहने के कारण ग्रामीण अपने -अपने घरों में कैद हो गए हैं.इस्माइलपुर प्रखंड मुख्यालय जाने का एकमात्र रास्ता गोपालपुर सैदपुर से बिंद टोली -इस्माइलपुर तटबंध होकर जाने का बचा है.तटबंध पर बाढ पीडित प्लास्टिक व कपडे के घर बना कर खानाबदोश की तरह रह रहे हैं.प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इस्माइलपुर व मध्य विद्यालय तथा उच्च विद्यालय कमलाकुंड में बाढ का पानी जमा हो गया है.मंदत टोला से बेदी राय टोला जाने वाली सडक पर चार से पाँच फीट पानी बह रहा है.
से केलाबाडी -इस्माइलपुर जाने वाली सडक पर भी पानी बह रहा है.जमीनदारी बाँध सहति इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच स्थित विभिन्न स्परों पर पानी का दवाब काफी बढ गया है.पिछले दो दिनों से तेज हवा चलने के कारण लक्ष्मीपुर के निकट जमीनदारी बाँध की स्थिति काफी गंभीर हो गई है.पूर्व सांसद वरीय भाजपा नेता अनिल यादव ने मंडल अध्यक्ष विजय यादव के साथ इस्माइलपुर प्रखंड के बाढ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद बताया कि बाढ के कारण इस्माइलपुर प्रखंडवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है.उन्होंने ततकाल युद्धस्तर पर बाढ राहत चलाने व लक्ष्मीपुर के निकट जमीनदारी बाँघ की निगरानी की माँग की है.