नारायणपुर: राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 मौत का सौदागर बन गया है. जर्जर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 के कारण नारायणपुर पसराहा के बीच रोज सड़क दुर्घटना हो रहा है लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है. नारायणपुर से पसराहा के बीच धसान क्षेत्र भी घोषित किया गया है लेकिन नारायणपुर से पसराहा के बीच सड़क की स्थिति देखते ही बनती है. सड़क में जगह-जगह गड्ढा है तो कहीं सड़क टूट गया है. सड़क की मरम्मत के नाम पर एनएचएआई द्वारा सिर्फ खानापूर्ति की जाती है. नतीजा यह है कि सड़क में बना गड्ढा कभी भर नहीं पाता है.
बरसात के दिनों में गड्ढा जानलेवा साबित हो जाता है. दिन हो या रात सभी के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या खतरा बना रहता है. शुक्रवार के दिन नारायणपुर क्षेत्र में 4 दुर्घटना हुई. पेंट लगा पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हुआ था जिसमें पिकअप अकबरनगर के पिकअपचालक का मौत हुआ था. गिट्टी से लदा ट्रक पलटने पर सतीश नगर का साइकिल सवार मौत का शिकार हुआ था. बिरबन्ना के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना में जयपुर चुहर पूरब का अरविंद मंडल ऊसकी पत्नी पत्नी रोड एक्सीडेंट में मौत का शिकार हुआ था.