निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर,बिहार के पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी 2009 लोकसभा चुनाव में हुई आचार संहिता केस मामले मे व्यवहार न्यायालय में पेश हुए। एसीजेएम कोर्ट एक सह एमपी एमएलए के प्रबाल दत्ता कोर्ट में पेश हुए थे। 2009 में रंगरा थाना में चुनाव को लेकर ऑफिस बनाया गया था। ऑफिस प्रशासन की अनुमति को लेकर बनाया गया था। यह केस पहले पटना में चल रहा था। इसके बाद इसको भागलपुर शिफ्ट कर दिया गया था। कोरोना को लेकर कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर ज़मानत रद्द कर दी गई थी। इसके बाद आज कोर्ट में पेशी होने के बाद ज़मानत मिल गई।
पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी ने कहा कि आज तक मेरे पर एक भी केस दर्ज नहीं हुआ है। मैं 2009 में लोकसभा का चुनाव लड़ा था। रंगरा थाना क्षेत्र में पार्टी ऑफिस बनाया था। यह जिम्मेवारी पोलिंग एजेंट और SDO की होती है। यह केस पहले नवगछिया, पटना और अब भागलपुर में चल रहा है। कोरोना के कारण कोर्ट बंद होने से नहीं आ पाए थे। आज कोर्ट में पेश हुआ हूं। वहीं मंत्री ने कहा कि मामला कुछ भी नहीं है। इस मामले में एसडीओ ने इजाजत दी थी। उनके परमिशन के बाद ही वहाँ पर ऑफिस बना था। केस तो उनपर होना चाहिए।