4 डीएसपी, 2 इंस्पेक्टर समेत अन्वेषण ब्यूरो की 10 सदस्य टीम भागलपुर में ली तलाशी
निभाष मोदी,भागलपुर।
भागलपुर, विजिलेंस की टीम ने भवन निर्माण विभाग में मोतिहारी में तैनात एग्जीक्यूटिव इंजीनियर मधुकांत मंडल के पटना के कुम्हरार स्थित आवास, मोतिहारी में सरकारी आवास और भागलपुर जिले में दो आवासों पर छापेमारी कर बड़ी संपत्ति का खुलासा किया है। विजिलेंस की टीम ने बताया कि एक करोड़ 9 लाख 42 हज़ार 405 रूपये की संपत्ति का ब्यौरा सामने आ रहा है ।तलाशी में विभिन्न बैंकों के 12 पासबुक, 32 लाख जमा, 5 लाख कैश और 4 लाख 85 हज़ार रूपये के जेवर मिले हैं। इंजीनियर व उनकी पत्नी के नाम से 1करोड़ 17 लाख की 13 जमीन से संबंधित डीड का भी पता चला है।
विजिलेंस की टीम को तलाशी के दौरान 3.2 बोर की लाइसेंसी पिस्टल, एक स्कॉर्पियो, दो मोटरसाइकिल व निवेश से संबंधित 14 दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। पैतृक निवास पीरपैंती के घर में और भागलपुर के तिलकामांझी हटिया रोड स्थित आदर्श अपार्टमेंट की भी छापेमारी की गई।
वही मधुकांत मंडल के पैतृक आवास का ताला खुलवा कर देखा गया तो जप्त करने लायक ऐसा कोई सामान वहां से बरामद नहीं हुआ। भागलपुर के तिलकामांझी हटिया रोड आदर्श अपार्टमेंट में भी कुछ खास नहीं मिलने की उम्मीद जताई है।
निगरानी टीम में डीएसपी अरुण पासवान शिव कुमार साह पवन कुमार आदित्य राज इंस्पेक्टर मुरारी प्रसाद योगेंद्र कुमार एसआई गणेश कुमार धर्मवीर पासवान मौजूद थे।