निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर,मैट्रिक के नतीजों में इस बार भी बेटियों का जादू सर चढ़ कर बोला और पहले 5 स्थान में 4 पर बेटियाें का ही कब्ज़ा रहा! गुरुवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा के नतीजों का ऐलान कर दिया है!
औरंगाबाद की रामायणी को पहला स्थान प्राप्त हुआ है , तो वहीं नवादा की सानिया कुमारी को दूसरा रैंक, औरंगाबाद की ही गोह की रहने वाली प्रज्ञा कुमारी को तीसरा रैंक, खुसरूपुर, पटना की निर्जला कुमारी को चौथा रैंक प्राप्त हुआ है! वहीं भागलपुर की बिटिया अंशु कुमारी ने छटे स्थान पर रहकर वन टू टेन में अपनी जगह बनाई है! बता दें कि मैट्रिक की परीक्षा में 12,86,971 परीक्षार्थी उतीर्ण हुए हैं!
कुल उतीर्ण छात्रों की संख्या 6,78,110 है, तो वहीं उतीर्ण छात्राओं की संख्या 6,08,861 है! शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा ये बदलते बिहार और बदलती शिक्षा प्रणाली की निशानी है! अब स्थिति ऐसी है कि अब बच्चे दूसरे बोर्ड से बिहार बोर्ड के माध्यम से इम्तिहान दे रहे हैं!