बिहार विधानसभा में कहलगांव के विधायक पवन यादव ने गैर सरकारी संकल्प के जरिए नवगछिया कटिहार रेल खंड पर अवस्थित कटरिया रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज निर्माण के लिए राज्य सरकार को रेल मंत्रालय से सिफारिश करने का प्रस्ताव लाया जिसके जवाब में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने फुटओवर ब्रिज निर्माण के लिए रेलवे को प्रस्ताव भेजने की बात कही है. मालूम हो कि नवगछिया कटिहार रेल खंड पर अवस्थित कटरिया रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज नहीं होने के कारण लोग जान हथेली पर लेकर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म जाने के लिए पटरी पार कर ट्रेन पकड़ते हैं.
कई बार स्टेशन पर मालगाड़ी लगी होने के कारण यात्री मालगाड़ी के नीचे से होकर पटरी पार कर ट्रेन पकड़ने को विवश होते हैं. मालूम हो कि कटरिया में इस रेलखंड का बड़ा रैक पॉइंट बन रहा है, साथ ही प्रस्तावित कटरिया-पीरपैंती रेलखंड का काम भी आने वाले समय में होगा. जिससे आने वाले दिनों में कटरिया महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन बनेगा, रंगरा एवं गोपालपुर प्रखंड के लोगों का यह नजदीकी रेलवे स्टेशन है और इन क्षेत्रों के लोग यहां आकर ट्रेन पकड़ते हैं.