निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर,कन्या मध्य विद्यालय शेरमारी पीरपैंती में स्काउट गाइड की छात्राओं को स्वच्छता पखवाड़ा पर सदर अस्पताल के डॉक्टर अमित कुमार शर्मा ,डॉ दिनकर प्रसाद सिंह, डॉ अवधेश तिवारी ने स्वच्छता पर चर्चा की ।विद्यालय की छात्राओं ने भी पॉलिथीन से हो रहे रोग और प्लास्टिक इस्तेमाल नहीं करने के लिए संकल्प लिया।
डॉ मनीष कुमार ने कहा स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं की मदद से स्वच्छता पर जन जागरूकता चलाई जाएगी। स्लोगन कविता पेंटिंग ,रंगोली के माध्यम से स्काउट गाइड के बच्चे स्वच्छता पर जन जागरूक करने का संकल्प लियाl स्काउट के जिला प्रशिक्षक मुकेश आजाद ने कहा सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छता पखवाड़ा का कार्य विद्यालय स्तर और समाज स्तर पर चलाया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग के इस
पहल से निश्चित समाज में जागरूक हो पाएगा। पखवाड़ा में उपस्थित प्राचार्य सुबोध कुमार पांडे, मो० नूर हसन अंसारी सुनित रंजन ,अनु कुमारी, शमां तरन्नुम, ललिता कुमारी ,सोनी कुमारी आदि शिक्षक उपस्थित थे।