बिहपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा निवासी युवक रोहित की हत्या के मामले में नवगछिया पुलिस ने मृतक युवक की हत्या के मामले में मृतक रोहित की बहन के प्रेमी सोनवर्षा निवासी प्रिय कुमार को हत्या में प्रयुक्त खून लगा चाकू, खून लगा कपडा, दो मोबाइल व घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी की सूचना नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने देते हुए बताया कि मृतक युवक की माँ मंजू देवी पति केदार कुंवर ग्राम सोनवर्षा थाना बिहपुर जिला भागलपुर के लिखित आवेदन पर वादिनी के पुत्र रोहित कुमार के फिरौती हेतु अपहरण की प्राथमिकी दर्ज 29 मार्च को की गई थी. ततकाल नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्त्व में एसआईटी टीम का गठन कर तकनीकी व मैन्युअल अनुसंधान कर कुछ लोगों को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया. पूछताछ के दौरान तकीनीकी साक्ष्य के आधार पर सोनवर्षा निवासी प्रियम कुंवर पिता नवल किशोर कुंवर न इस कांड में अपनी वअपने अन्य दो सहयोगियों की संलिप्तता स्वीकार किया.
अपहृत रोहित कुमार की हत्या 28 मार्च की रात्रि दस बजे ही चाकू से गला रेत कर देने की बात स्वीकार किया तथा उसकी निशान देही पर मृतक रोहित का शव, खून से सना कपडा,घटना में प्रयुक्त खून लगा चाकू, दो मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद किया. पूछताछ के दौरान प्रियम ने बताया कि मृतक की बहन ज्योति से वह प्रेम करता था. रोहित इसमें रोडा बन रहा था तथा वह कभी भी मेरी हत्या करवा देता. अतएव अपने दोस्त शिवम व सुन्दरम के सहयोग से रोहित को बहला -फुसला कर मोटर साइकिल से बभनगामा बगीचा में लाकर डरा धमा कर पुलिस को गुमराह करने हेतु रोहित के ही मोबाइल से उसके अपहरण कर लिये जाने तथा बतौर रंगदारी रुपया अमित को दे देने की बात रिकार्ड करवाया गया तथा रिकार्डिंग को रोहित के ही मोबाइल से ही उसकी बडी बहन को भेजा गया. अपराधियों को इस बात की जानकारी थी कि रोहित का अपने जीजा अमित से विवाद चल रहा है.
अमित का नाम लेने से कोई इन लोगों पर शक नहीं करेगा तथा सभी लोग समझेंगे कि रोहित के जीजा अमित ने ही रोहित के अपहरण रुपयों के खातिर कर लिया है. एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि छापेमारी टीम को सदस्य बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार, पु अनि रमेश कुमार, परि पु अ नि आशुतोष कुमार, बिट्टू कुमार कमल, उमाशंकर, योगेश कुमार, सअनि सतेन्द्र कुमार सिंह व डीआईयू टीम नवगछिया शामिल थे. उन्होंने बताया कि छापेमारी टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा. मृतक के परिजनों पर बिहपुर थानाध्यक्ष द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने पर उन्हौंने कहा कि यदि परिजनों द्वारा इस तरह की शिकायत की जायेगी तो मामले की जाँच कर कडी कार्रवाई की जायेगी.