आज भागलपुर सांसद अजय मंडल पहुंचे प्रदर्शन स्थल, कहां जल्द भागलपुर से होगा हवाई सेवा प्रारम्भ निभाष मोदी,भागलपुर।
भागलपुर, भागलपुर एयरपोर्ट सेवा संघर्ष समिति के द्वारा आज 13वा दिन भी भागलपुर मांगे एयरपोर्ट, भागलपुर मांगे हवाई जहाज का नारा गूंजता रहा। भागलपुर से हवाई सेवा चालू हो इसको लेकर मुहिम अब तेज हो गई है ।आज दीपनारायण घंटाघर चौक पर भागलपुर एयरपोर्ट सेवा संघर्ष समिति ने धरना प्रदर्शन निरंतर जारी रखा है। धरना प्रदर्शन में हस्ताक्षर अभियान, कैंडल मार्च ,मशाल जुलूस, गीत
संगीत नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस प्रदर्शन के माध्यम से लोगों से अपील भी किया जा रहा है कि इस संस्थान से जुड़कर हवाई सेवा को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन और सरकार से जोरदार अपील करें। आज भागलपुर के सांसद अजय मंडल प्रदर्शन में शिरकत किए और उन्होंने उम्मीद दिलाया कि मैं इस बातों को आगे तक पहुंच जाऊंगा और उम्मीद है जल्द भागलपुर से लोग हवाई सेवा का आनंद ले सकेंगे। सांसद ने कहा अगर हवाई जहाज भागलपुर से उड़ेगा तो मेरे नाम से उड़ेगा।
प्रदर्शनकारियों से सांसद ने अनुरोध किया कि यह प्रदर्शन बंद किया जाए और भागलपुर एयरपोर्ट सेवा संघर्ष समिति के कुछ सदस्यों को लेकर मैं इस बातों को आगे रखूंगा।वही भागलपुर एयरपोर्ट सेवा समिति के संयोजक कमल जायसवाल और सह संयोजक डॉ आनंद कुमार मिश्रा के अलावे दर्जनों वरिष्ठ समाजसेवी ,चिकित्सक, शिक्षाविद समर्थको ने कहा जब तक हमलोगों की मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हम लोग यह धरना प्रदर्शन नहीं तोडेंगे, यह निरंतर चलता रहेगा।