निभाष मोदी, भागलपुर।
जिला विधिक संघ भागलपुर के तदर्थ समिति के विरोध में अधिवक्ता संघर्ष मोर्चा भागलपुर के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया। मीडिया से बात करते हुए अधिवक्ता संघर्ष मोर्चा के संयोजक राजीव कुमार झा ने बताया कि केयरटेकर समिति के सदस्य संख्या 10 को निर्वाचित पदाधिकारी मनोनीत करने और आनन-फानन में चुनाव की घोषणा करने के विरोध में यह अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है।
इसमें पिछले केयरटेकर समिति के सचिव अंजनी कुमार दुबे और उसके साथ कुछ और लोगों ने अपने 1 वर्ष के कार्यकलाप पर लीपापोती करने के लिए ऐसे व्यक्ति को निर्वाचित पदाधिकारी घोषित किया है। जिसको निर्वाचन के बारे में कुछ भी मालूम नहीं है। अधिवक्ता राजीव ने कहा इसकी पुरजोर निंदा करते हुए विरोध प्रदर्शन व अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन हम लोगों का तब तक चलता रहेगा जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती। वही अधिवक्ता मदन मोहन मिश्रा ने कहा संवैधानिक तौर पर यह निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त करना कहीं से सही नहीं है हम सभी इसका बहिष्कार करते हैं।