मारवाड़ी युवा मंच ,नवगछिया शाखा एवं जागृति शाखा के द्वारा स्थानीय श्री गोपाल गौशाला ,नवगछिया के प्रांगण में सतरंगी गणगौर मेला का भव्य आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष सुभाष चंद्र वर्मा ,प्रांतीय महामंत्री निखिल चिरानिया, पूर्व प्रांतीय कोषाध्यक्ष गोविंद केडिया एवं नवगछिया शाखा अध्यक्ष विकास चिरानिया एवं जागृति अध्यक्षा कविता अग्रवाल ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन श्रुति खेमका के द्वारा गणेश वंदना कर प्रारंभ किया गया।
जिसके बाद गणगौर पर शालू तुलस्यान, काव्या चौधरी, आराध्या मुनका, हंसिका यादुका, परिधि टिबड़ेवाल ,सालू चिरनिया, स्वरूपा केजरीवाल ने अपने गीत एवं डांस से सभी दर्शकों का मन मोह लिया। सभी बहनों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। गणगोर कंपटीशन के लिए जज के रूप में कंचन मुनका, सुनीता रुंगटा, सोनम चिरानिया, श्रुति रुंगटा ,पूजा केजरीवाल, सरिता सर्राफ को जागृति शाखा के सदस्यों के द्वारा सम्मानित किया गया । उन्होंने ने आपसी सहमति से प्रथम पुरस्कार शालिनी तुलस्यान, द्वितीय पुरस्कार स्वरूपा केजरीवाल एवं तृतीय पुरस्कार ज्योति गाडिया को प्रदान किया।
चटोरा गार्डन में मेले में आए लोगों ने चाट, गोला, गोलगप्पे आदि का भरपूर मजा लिया। 1 मिनट गेम एवं हौज़ी का गेम खेलने के लिए बच्चे बड़े सभी में उत्साह देखा गया। अंत में शाखा सचिव चेतन मुनका ने आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दोनों शाखा के सदस्य वरुण केजरीवाल, विवेक केडिया, रवि सर्राफ एवं श्वेता बूबना, चित्रा टिबड़ेवाल, कंचन खेमका , बीणा सर्राफ, बबीता वर्मा ने अहम भूमिका अदा की।