नवगछिया शहर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में गणेश चतुर्दशी के अवसर पर लोक पर्व चोरचंदा आस्था और निष्ठा के साथ मनाया गया. इस अवसर पर महिलाओं ने शाम ढलते ही चंद्रमा के साथ भगवान गणेश की आराधना की और श्रद्धालुओं ने चंद्र देव को अर्घ्य दान किया. इस अवसर पर भवानीपुर गांव में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर सोशल डिस्टेंसिंग में पूजा अर्चना शुरू की गई. इस अवसर पर भवानीपुर गांव में कई तरह के भक्तिमय वर्चुवल प्रोग्राम का आयोजन होना है.