आवेदन देने पहुंचे पीड़ित परिवार से जगदीशपुर थाना अध्यक्ष ने कहा- मैं न्यायालय का दादा हूं , परदादा हूं ।
निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर, जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्तफापुर बलुआचक का रहने वाला एक परिवार जमीनी विवाद को लेकर एसएसपी के कार्यालय के चक्कर काटते दिखा। मीडिया से बात करते हुए कैलास पासवान ने बताया कि हम लोगों का 62 डिसमिल पुश्तैनी जमीन था
।हिस्सा होने के बाद मेरे हिस्से में 31 डिसमिल जमीन आया ।मेरे हिस्से का जमीन जबरदस्ती सुभाष पासवान, अशोक पासवान, रोहित पासवान, और लव कुमार ने बेच दिया। हमलोग इसकी सूचना थाना में देने आए तो जगदीशपुर थानाअध्यक्ष ने कई बार मुझे दौड़ाया फिर कहा – हम न्यायालय का दादा है, परदादा है
।यहां से चले जाओ नहीं तो किसी केस में फंसा देंगे। तभी हम सभी एसएसपी भागलपुर से अपनी गुहार लगाने आए। एसएसपी ने कहा सीओ के पास जाकर इसका निदान करवाइए। उधर सुभाष पासवान ,अशोक पासवान, रोहित पासवान और लव कुमार जान से मारने की धमकी भी देता है ।आखिर प्रशासन हमलोगों की सहायता नहीं करेगा तो हम लोग कहां जाएंगे।