गोपालपुर – इस्माइलपुर प्रखंड को जाह्नवी चौक तक जोड़ने वाली बन रहे सारे 10 किलोमीटर लंबे तटबंध कार्य में मंगलवार को दिनदहाड़े गोलीबारी के मामले में संवेदक द्वारा कार्य बंद कर दिया गया था. जिसको जानकारी मिलते ही नवगछिया बाढ़ नियंत्रण कार्यालय के कार्यपालक अभियंता कटिहार अनिल कुमार के मुख्य अभियंता अनिल कुमार ने मौके पर पहुंचकर इस्माइलपुर पुलिस के साथ निरीक्षण किया. इस मौके पर इन्होंने तटबंध निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं को लेकर के विस्तार से कार्यपालक अभियंता एवं संवेदक से जानकारी ली. मुख्य अभियंता अनिल कुमार ने तटबंध निर्माण कार्य किसी भी परिस्थिति में मई से पूर्व पूरा होने का निर्देश दिया. स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि अलग-अलग जगहों पर जमीन अधिग्रहण को लेकर के किसानों के द्वारा कार्य को रोका जाता है.
कुछ जगहों पर मंगलवार को ट्रैक्टर पर गोलीबारी कर देने के कारण कई ट्रैक्टर चालक भाग गए. जिसके कारण कार्य बंद हो गया. वही मौके पर कार्यपालक अभियंता ने सहायक अभियंता को लिखित आवेदन लेकर मामला दर्ज करने का निर्देश दिया. साथ ही मौके पर मौजूद इस्माइलपुर पुलिस को तत्काल सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करवाने की बात कही. मुख्य अभियंता ने सुल्ईस गेट निर्माण कार्य में आ रही बाधा को लेकर के मेकेनिकल से तत्काल कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि यहां पर तटबंध निर्माण कार्य में कुछ जगहों पर बाधा है. साथ ही जमीन अधिग्रहण की समस्या के कारण कुछ समस्या आ रही है लेकिन इन समस्याओं को कार्यपालक अभियंता एवं सहायक अभियंता के द्वारा समय रहते ठीक करने का निर्देश दिया गया और निर्धारित समय पर तीनों सुलिस गेट के साथ तटबंध का कार्य पूरा इस वर्ष बाढ़ से पूर्व करना है.