एसएसपी बाबूराम ने कहा – शोभा यात्रा को लेकर प्रशासन है तैयार, 800 पुलिसकर्मियों की शहर में रहेगी तैनाती
निभाष मोदी,भागलपुर।
भागलपुर रामनवमी को लेकर भगवा क्रांति दल के द्वारा 8 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा निकालने को लेकर प्रेसवार्ता रखी गई। इसमें मीडिया से बात करते हुए भगवा क्रांति दल के अधिकारियों वह कार्यकर्ताओं ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी हम लोग काफी उत्साह से यह शोभायात्रा
निकाल रहे हैं 2 साल को रोना काल के चलते हम लोग इस शोभायात्रा को नहीं निकाल पाए थे। इस प्रेसवार्ता में निर्णय लिया गया कि 8 अप्रैल को घंटाघर के टीचर्स ट्रेनिंग प्रांगण से भगवा क्रांति दल द्वारा विराट भव्य शोभायात्रा निकल कर खलीफाबाग चौंक, वैरायटी चौक, स्टेशन चौक, पटलबाबू रोड, भीखनपुर चौक, विषहरी स्थान होते हुए पुनः टीचर्स ट्रेनिंग परिसर में समाप्त होगी ।
प्रेसवार्ता में सबों से अपील किया गया कि इस भगवा क्रांति के भव्य शोभायात्रा में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हो और श्रीराम के पद चिन्हों पर चलने की शपथ लें ।बताते चलें कि यह रामजन्मोत्सव से एक दिन पहले भगवा क्रांति निकाली जाती है।
वहीं दूसरी ओर भगवा क्रांति शोभा यात्रा को लेकर एसएसपी बाबूराम ने कहा कि जिस रास्ते से शोभा यात्रा के लिए आवेदन दी गई थी उसी रास्ते शोभायात्रा निकलना सुनिश्चित है। जिसमें तकरीबन 800 पुलिसकर्मी पूरे शहर में तैनात रहेंगे।