नवगछिया – नदी थाना क्षेत्र के टेकना बहियार में पांच अप्रैल को झंडापुर निवासी रवीश कुमार हत्याकांड मामले में पुलिस ने बिहपुर थाना क्षेत्र के अरसंडी निवासी त्रिवेणी यादव के पुत्र पंकज यादव और खरीक के दादपुर निवासी राजेन्द्र यादव के पुत्र पिंटू कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने हत्याकांड के संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा है कि हत्याकांड में गिरफ्तारी के लिये एसआईटी का गठन किया गया है जबकि वज्रा टीम को टेकना बहियार में लगातार छापेमारी करने का निर्देश दिया गया है. एसपी ने दावा किया है कि जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. मालूम हो कि गिरफ्तार आरोपी पंकज यादव कांड का प्राथमिकी अभियुक्त है जबकि पिंटू यादव कांड का अप्राथमिकी अभियुक्त है. पुलिस अनुसंधान में पिंटू की उक्त हत्याकांड में संलिप्तता सामने आयी है. छापेमारी में नदी थाना के अध्यक्ष अशोक कुमार, खरीक थनाध्यक्ष पंकज कुमार, वज्रा प्रभारी सतीश चंद्र सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक एजाज रिजवी, साहयक अवर निरीक्षक अनिल कुमार ठाकुर समेत अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे.
सामने आयी हत्या के पीछे की कहानी
नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी देते हुए बताया है कि झंडापुर निवासी पप्पू कुमर और शेख मजीद की करीब ढाई बीघा जमीन पर अपराधियों ने जबरन कब्जा कर लिया था. अपराधियों द्वारा ही खेत को जोत आबाद किया जा रहा था और अपराधी ही फसल को अपने घर ले जाते थे. इस वर्ष दोनों जमीन मालिकों से मौखिक सहमति प्राप्त कर रवीश कुमार ने ढाई बीघा खेत पर गेहूं की बोआई की थी. गेहूं की फसल पक कर तैयार हो जाने के बाद रवीश फसल घर लाने की तैयारी कर रहा था. लेकिन फसल पर अपराधियों की गिद्ध दृष्टि थी. जब चार अप्रैल को रवीश ने गेंहू की कटनी कर लिया तो अपराधियों ने उसके मोबाइल पर उसे जान मारने की धमकी भी दी थी. लेकिन रवीश ने अपराधियों की धमकी को गंभीरता से नहीं लिया जिसके कारण पांच अप्रैल की सुबह अपराधियों ने गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद से एक बार फिर दियरा इलाके में जाने से किसान कतराने लगे हैं.