निभाष मोदी,भागलपुर।
भागलपुर, आए दिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना सुनने को मिलता है। पिछले कुछ ही दिनों पहले शाह मार्केट में एक चश्मे की दुकान में शॉर्ट सर्किट से ही आग लग गई थी और लाखों का नुकसान हुआ था ।एक बार फिर शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना सामने आ रही है ।ताजा मामला कोतवाली चौक के समीप साइकिल पट्टी के एक कंपलेक्स में मेडिकल दुकान की है। कोतवाली चौक के समीप साइकिल पट्टी के एमपी द्विवेदी रोड,शिवशक्ति कॉम्प्लेक्स में निशांत ड्रग्स मेडिकल दुकान में भीषण आग लगने से लाखों की दवाइयां जलकर राख हो गई, घटना के बाबत बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। दुकान बंद थी, आस पड़ोस के दुकानदारों ने धुंआ होते देखा, उसके बाद उस दुकान का शटर तोड़ा गया तब तक दुकान मालिक निशांत कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। हालांकि आनन-फानन में फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मक्सत कर रही है। दुकान में रखी तकरीबन सारी दवाइयां जलकर राख हो गई। देखते ही देखते घटनास्थल पर काफी मात्रा में लोगों की भीड़ जमा हो गई । फिलहाल अभी मौके पर पुलिस नहीं पहुंची है !