बिहार बीजेपी कार्यसमिति की बैठक का रविवार को दूसरा दिन है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि एनडीए बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा. विकास के लिए जो काम हुए हैं उसी के भरोसे जनता के बीच जाना है. एनडीए बिहार में सरकार बनाएगी.
विकास योजनाओं को लेकर घर घर जाएं-नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के कार्यसमिति की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता पीएम नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार की विकास योजनाओं को लेकर घर घर जाएं. बिहार में बदलाव के लिए जो कुछ किया गया है उसे जनता के बीच रखना है.
बीजेपी जेडीयू और लोजपा साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव-नड्डा
नड्डा ने कहा कि बिहार में बीजेपी जेडीयू और लोजपा साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. राज्य में विकास की सरकार बनेगी. जेपी नड्डा ने कहा कि हम लगातार बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं. इस वजह से जनता के मन में हमारे लिए जगह भी बनी है.
हमारी सरकार ने राज्य में बदलाव को दिशा दी है’
जेपी नडडा ने आर्थिक पैकेज का भी जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि बिहार के लिए आर्थिक पैकेज के साथ ही नीतीश कुमार के नेतृत्व में पीएम मोदी के साथ हमारी सरकार ने राज्य में बदलाव को दिशा दी है. बीजेपी कार्यकर्ताओं की ये जिम्मेदारी है कि वे जनता के बीच इस विकास को लेकर जाएं और विकास के कामों को जन जन तक पहुंचाएं
डोर टू डोर कैंपेन ही सबसे कारगर’
जेपी नडडा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि इस बार के चुनाव प्रचार में डोर टू डोर कैंपेन ही सबसे कारगर साबित होगा. कार्यकर्ता इस बात को लेकर अभी से तैयारी कर लें. हमें सिर्फ ये नहीं बताना है कि बीजेपी ने बिहार में क्या किया है बल्कि ये भी जनता को बताना है की नीतीश कुमार के नेतृत्व में किस तरह बिहार का विकास हुआ है. जेडीयू और लोजपा की जीत हो यह भी जमीन पर तय करना है.
तीन चौथाई सीटों पर एनडीए जीत हासिल करेगी-भूपेंद्र यादव
वहीं बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास हो रहा है. 2005 की तुलना में सड़क, स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्रों में तरक्की हुई है. उन्होंने दावा किया कि राज्य में बिहार विधानसभा चुनावों में तीन चौथाई सीटों पर एनडीए जीत हासिल करेगी.हालांकि उन्होंने तेजस्वी यादव के वर्चुअल माध्यम का विरोध करने पर भी निशाना साधा.
चुनाव के लिए बीजेपी तैयार-भूपेंद्र यादव
भूपेंद्र यादव ने कहा कि चुनाव का फैसला आयोग को करना है, लेकिन जब भी चुनाव हो बीजेपी तैयार है. उन्होंने कहा कि अमेरिका सहित विश्व के कई देशों में समय पर चुनाव हो रहे हैं. आयोग ने चुनाव के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दिया है.