रामनवमी रविवार को है। इसके लिए बाजार में चहल-पहल बढ गयी है। विभिन्न मंदिरों के समीप लोग बांस, पटाका व लडडू बेच रहे हैं। रामनवमी को लेकर बाजार में बांस व पटाका की बिक्री बढ़ गयी है। बांस की कीमत पिछले साल की तुलना में कम है। संकट मोचन दरबार के पास बांस बेच रहे रमेश ने बताया कि यहां 120 से 200 रुपये तक बांस मिल रहा है। पटाका बेच रहे हुसैनाबाद के मो. ताजउद्दीन ने बताया कि 20 रुपये से 200 रुपये तक का पटाका बिक रहा है। लड्डू विक्रेता इन्द्रदेव मंडल ने बताया कि शनिवार होने के कारण आज भी लड्डू की अच्छी बिक्री रही। रविवार को रामनवमी के कारण भी लड्डू की अच्छी बिक्री होने की संभावना है। साधारण लडडृ 160 व घी का लडड् 400 रुपये किलो बिक रहा है। वहीं बूढ़ानाथ मंदिर, संकट मोचन दरबार व अन्य मंदिरों में ध्वाजारोहण किया