


हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नवगछिया अनुमंडल के कई स्थानों से नवादा स्थित पंचमुखी बालाजी हनुमान मंदिर तक श्रद्धालुओं द्वारा शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा. इस संदर्भ में मंदिर के पुजारी शंकर बाबा ने बताया कि नवगछिया अनुमंडल के दर्जनों स्थल से पंचमुखी बालाजी धाम के लिए निशान शोभायात्रा निकाली जाएगी यह यात्रा नवगछिया के गोपाल गौशाला चैती दुर्गा मंदिर ठाकुरबाड़ी नया टोला तेतरी गोसाई गांव, नगरह सहित दर्जनों स्थल से निशान शोभायात्रा निकाली जाएगी जो नवगछिया बाजार होते हुए पंचमुखी बालाजी धाम नवादा पहुंचकर निशान भक्त चढ़ाएंगे ।

वहीं इस संदर्भ में तेतरी युवा क्लब बजरंग दल ने एक बैठक कर आवश्यक विचार विमर्श किया है. बैठक में संजीव सिंह, सुजीत कश्यप, सम्राट सरकार, मुकेश राय, संजीत कुमार, सुमन कुमार सिंह, शंभु चौधरी, हिमांशु राय, हेमंत राय, कन्हैया झा, अमन कुमार, राजन सिंह, मौसम कुमार समेत अन्य भी मौजूद थे.

