निभाष मोदी,भागलपुर।
भागलपुर, आय दिन सड़क दुर्घटनाए होती रहती हैं। सड़क दुर्घटनाओं में दो वाहनों की टक्कर से लोगों की मृत्यु हो जाती है या फिर दुर्घटना में घायल हो जाते हैं। परंतु भागलपुर में कई बार पेड़ की सूखी बड़ी डाली गिरने से कई बार लोगों की जानें चली गई है
।कचहरी कैंपस में भी ऐसी घटना दो – तीन बार हो चुकी है ।ताजा मामला भागलपुर पुलिस लाइन का है। भागलपुर पुलिस लाइन गेट के ठीक सामने विशाल वृक्ष से एक बड़ी सुखी डाली बीच रोड पर अचानक गिरा। लोग बाल-बाल बचे। बताते चलें कि यह रास्ता काफी सघन आवादी है ।इस रास्ते पर आवाजाही हर हमेशा होता रहता है। घटनाक्रम में एक व्यक्ति ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस तरह की घटना कई बार हो चुकी है
, फिर भी प्रशासन व वन विभाग इस पर संज्ञान नहीं लेती है। अभी भी सघन आबादी वाले सड़क पर कई ऐसे पेड़ हैं जिसकी सूखी डाली कब गिर जाए और कब बड़े घटना को अंजाम दे जाए कहना मुश्किल है फिर भी वन विभाग इस पर विशेष पहल नहीं कर रही है अब देखना यह है कि आगे इस तरह की कोई घटना ना हो इस पर प्रशासन व वन विभाग क्या करती है।