सोशल मिडिया पर वीडियो वायरल
नारायणपुर – प्रखंड के सिंहपुर पुरब पंचायत के मधुरापुर पंचायत के वार्ड संख्या 13 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत जीवन पोद्दार के घर से काली मंन्दिर तक चार लाख रुपये की लागत से पीसीसी सड़क का निर्माण भाजपा नेता सह उपमुखिया पंकज पोद्दार वार्ड क्रियान्वयन समिति के द्वारा पुर्व की पीसीसी पर एक इंच के लगभग ढलाई करवाया जा रहा था. जिससे नाराज ग्रामीणों ने सड़क की गुणवत्ता पर जमकर बवाल काटा और कार्य कर रहे एजेंसी के संवेदक की लाइसेंस रद्द करने की मॉग की.ग्रामीणों का कहना है कि सड़क बिल्कुल घटिया बन रहा है.यहां के जनप्रतिनिधि सिर्फ अपना स्वार्थ देखते हैं.
समाज हित की बात नहीं कर रहे हैं सरकार का रुपये का बंदरबॉट हो रहा है जो संवेदक सड़क निर्माण कार्य कर रहे थे उन्हीं के द्वारा सिंहपुर पुरब पंचायत में विभिन्न मुहल्ले में सड़क व नाला का निर्माण कार्य में साफ तौर पर अनियमितता को उजागर करता है.जो कि बिल्कुल गलत है साफ तौर पर इस वार्ड के वार्ड सदस्य भाजपा नेता सह वार्ड क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष पंकज पोद्दार ने कहा यह मेरे वार्ड का काम है.
चार लाख की लागत से पीसीसी सड़क बनना है.उससे पूछा गया कि सड़क बनने से पहले योजना का शिलापट्ट क्यों नहीं लगाया गया उसने कहा कि शिलापट्ट बाद में लगाया जायेगा.ग्रामीणों के आरोप व घटिया गुणवत्ता के बारे में पूछे जाने पर उसने कहा कि बारिश के कारण ऐसा हुआ है.घटिया काम को सुधार करवाने के बारे में पूछा गया तो उसने कहा की संवेदक मेरी बात को अनसुना कर इस काम को करवा रहे हैं मैं इस काम में कुछ नहीं हूं.