


मंगलवार को प्रखंड के सभी पंचायतों में चार घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रही। इस बारे में विद्युत विभाग के जेई विकास कुमार ने बताया कि नारायणपुर और बिहपुर सबग्रिड क्षेत्र में पेड़ की छटाई हो रही है। वैसे पेड़ की छटाई की जा रही है जो विद्युत आपूर्ति में बाधा बन रहा है।इस बाधा को दूर करने के लिए छटाई का कार्य बुधवार को भी चलेगा। बुधवार को भी सुबह सात बजे से लेकर ग्यारह बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी ग्यारह बजे के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल हो जाएगी।
