नवगछिया – पूर्व फौजी हत्याकांड में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो नामजद आरोपियों सुभाषचंद्र शर्मा और उसकी पत्नी लीला देवी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि मुख्य आरोपी चंदन और उसके साथियों को गिरफ्तार करने के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने आरोपी के घर से एक गोली का अग्रभाग, चार खोखा, खून लगा कपड़ा और मिट्टी का सैंपल बरामद किया है. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि घटना के तुरंत बाद एक एसआइटी का गठन किया.
एसआइटी ने घटना के चश्मदीद संजय का फर्द बयान लिया और छापेमारी शुरू कर दी. छापेमारी के दौरान पुलिस को सफलता मिली और साक्ष्यों के साथ दो नामजदों को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी दल का नेतृत्व नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार कर रहे थे. जबकि छापेमारी दल में खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार, गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, रंगरा ओपी अध्यक्ष माहताब खान, बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, भवानीपुर ओपी अध्यक्ष रमेश कुमार शामिल थे.