निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर,तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के अंबेडकर विचार एवं समाज कार्य विभाग के द्वारा भारतीय संविधान के रचयिता, भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 131वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में तिलकामांझी
भागलपुर विश्वविद्यालय छात्र कल्याण संकाय के अध्यक्ष राम प्रवेश सिंह ,रतन मंडल, निरंजन प्रसाद यादव ,उपेंद्र शाह, गुरुदेव पोद्दार, अंबेडकर विचार विभाग के विभागाध्यक्ष विलक्षण रविदास ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सबों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण भी किया ।वहीं मीडिया से बात करते हुए विश्वविद्यालय अंबेडकर विचार एवं समाज कार्य विभाग के विभागाध्यक्ष विलक्षण रविदास ने कहा भारत के संविधान निर्माता अंबेडकर को सच्ची
श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके नक्शे कदम पर चलें और उनका अनुसरण करें साथ ही उनके जय भीम, जय भारत स्लोगन पर भी प्रकाश डाला ।साथ ही साथ देशवासियों को एकता व सौहार्द बना कर रखने की बात कही। वही कार्यक्रम में सोध छात्रा का पुस्तक विमोचन किया गया।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय अंबेडकर विचार एवं समाज कल्याण विभाग के सभी छात्र छात्राएं व शिक्षक मौजूद थे।