


ढोलबज्जा: गुरुवार को ढोलबज्जा के रामपुर महंथ बाबा थान के समीप, कलश शोभायात्रा के साथ तीन दिवसीय श्री श्री 108 रामधुन संकीर्तन सह रामलीला का आयोजन किया गया.
गाजे बाजे के साथ निकली कलश शोभायात्रा में भगवान राम, लक्ष्मण, सीता माता व हनुमान जी की झांकी के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं शामिल थे. जो रामपुर महंथ बाबा थान से पैदल चलकर गरैया, ढोलबज्जा बाजार, भगत सिंह चौक,

भगवानपुर होते हुए पहाड़ी बाबा मंदिर परिसर पहुंचे. जहां विधि-विधान से 351 कन्याओं द्वारा कलश में जल भर भगवती मंदिर होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचे. उसके बाद मंत्रोच्चार के साथ तीन दिवसीय रामधुनी शुरू हुआ. रामधुन यज्ञ में कई कीर्तन मंडली भाग ले रहे हैं.

रामधुन सेवा समिति के अध्यक्ष कुमार रामानंद सागर, मुखिया सच्चिदानंद यादव, प्रशांत कुमार कन्हैया, अमित आंनद, प्रदीप साह, शंभू कुमार सुमन, राहुल कुमार, अजीत कुमार, सुजीत कुमार, दिलीप जायसवाल, सुमित कुमार, बमबम कुमार व अन्य ग्रामीण आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए थे.

