0
(0)

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालय विहीन 3304 पंचायतों में शैक्षिक सत्र 2020-21 से नौवीं कक्षा का शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे। इसके साथ ही, इन विद्यालयों में निर्मित भौतिक संरचाओं और शिक्षा विभाग द्वारा पटना में बनाए गए विभिन्न भवनों का भी वे उद्घाटन करेंगे। आयोजन से सभी नौ प्रमंडलों के एक-एक पंचायत स्थति चयनित विद्यालय सीधे जुड़ेंगे। 

समारोह को उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन भी संबोधित करेंगे। सुबह 11.30 बजे से आयोजित समारोह में धन्यवाद ज्ञापन बीईपी के राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह करेंगे। अपराह्न 4.30 बजे से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड की महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। साथ ही राज्यभर के चयनित मदरसा शिक्षकों से ऑनलाइन संवाद भी करेंगे। 

सीएम कल पटना रिंग रोड का जायजा लेंगे
आगामी 25 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना रिंग रोड परियोजना का जायजा लेंगे। उस दिन वे गंगा नदी पर बन रहे कच्ची दरगाह-बिदुपुर के बीच बन रहे 6 लेन पुल का भी जायजा लेंगे। पथ निर्माण के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने बताया कि पटना रिंग रोड का एलाइन्मेंट पास हो चुका है। सरकार ने पहले ही इसकी मंजूरी दे रखी है। केंद्र व राज्य सरकार की यह साझा परियोजना है। 137.5 किमी लंबी इस परियोजना में 4 और 6 लेन सड़क बनाये जाएंगे। साथ ही गंगा नदी पर दो पुल भी बनाये जाएंगे। इस परियोजना की कुल लागत 15 हजार करोड़ है। 



गंगा नदी पर बन रहे 6 लेन पुल का भी जायजा लेंगे
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गंगा नदी पर बन रहे 6 लेन पुल का भी जायजा लेंगे। 4800 करोड़ खर्च कर बिहार सरकार इसका निर्माण कर रही है। साल 2017 में इस पुल को बनाने का काम शुरू हुआ था। उम्मीद है कि दिसंबर 21 तक यह पुल बनने के आसार हैं। पुल को समय पर बनाने को युद्धस्तर पर काम जारी है। उल्लेखनीय है कि पटना को मेट्रो सिटी बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले रिंग रोड परियोजना में अब तक 70 किमी के लिए जमीन अधिग्रहण हो चुका है। बाकी के लिए जमीन अधिग्रहण का काम जारी है। पहली सड़क कन्हौली से रामनगर के बीच टेंडर जारी हो चुका है और जल्द ही अन्य सड़कों की निविदा जारी होगी। 

रिंग रोड बिहटा में बनने वाले नए एयरपोर्ट के पास से कन्हौली होते हुए नौबतपुर, डुमरी, बेलदारीचक, रामनगर, सबलपुर, बिदुपुर, सराय, अस्तिपुर, नयागांव, दिघवारा,  शेरपुर होते हुए कन्हौली में आकर मिलेगा। परियोजना का काम मुख्य तौर पर दो चरणों मे हो रहा है। इसके लिए अलग-अलग पैकेज में काम किये जायेंगे। विभिन्न चरणों में डीपीआर का काम जारी है। रिंग रोड में गंडक नदी पर वर्तमान पुल के बगल में एक नए पुल का निर्माण होगा।
 

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: