नवगछिया में विभिन्न जगहों पर डॉ. भमीराव अंबेडकर जयंति के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। तेतरी जिरोमाइल में अंबेडकर जयंती के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया यतेंद्र कुमार पाल, पीएचसी प्रभारी बरूण कुमार, अजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव मौजूद थे। सभी वक्ताओं ने डॉ. भीमराव अंबेकर के द्वारा सविधान में वर्णित अधिकारों को जानने, समझने उसपर चलने का संकल्प लिया।
वहीं डॉ. बी. आर. अम्बेडकर के जयंती पर गुरुवार को नगर परिषद स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका संचालन प्राचार्य बलराम रजक व वार्डेन सह शिक्षिका जूली कुमारी ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान अंशकालिक शिक्षिका प्रियंका कुमारी, शिक्षकों में सुमित कुमार, त्रिपुरारी कुमार राय, मुकेश कुमार, उज्जवल कुमार, बाबुल कुमार, अमित कुमार, संतोष कुमार मिश्रा, आदेशपाल चिरंजीव कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।
वहीं राजकीय कल्याण छात्रावास जी बी कॉलेज नवगछिया में बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की 131वीं जयंती समारोह का आयोजन प्रभारी प्राचार्य प्रो शिवशंकर मंडल की अध्यक्षता में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि अनुमंडलाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल थे। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अम्बेडकर साहब की तरह ही पढ़ाई और चिंतन में सामाजिक सरोकार को हमेशा ध्यान में रखिए और जीवन में ऊंचाई को प्राप्त कीजिए