निभाष मोदी, भागलपूर।
भागलपुर के नवगछिया गोपालपुर पीएम आवास योजना में बिचोलियों की मिलीभगत से लाभुकों से अवैध वसूली का खेल पंचायतों में खेला जाता है।आवास योजना से स्वीकृत लाभुकों की सूची आवास सहायकों द्वारा अपने -अपने चहेते पंचायत प्रतिनिधियों को उपलब्ध करवा कर सूची से नाम नहीं हटाने के एवज में भोले -भाले लाभुकों से वसूली का माहौल बनाया जाता है।
नजराना नहीं देने वाले लाभुकों को कहा जाता है कि यदि खर्चा नहीं दीजियेगा तो आपका नाम सूची से काट दिया जायेगा तथा आपके बदले दूसरे का नाम जोड दिया जायेगा। सबसे बडी बात वसूली के खेल में यह है कि पूर्व से अगर किसी लाभर्थी को पक्का मकान है तो उनसे पहली किश्त में बीस हजार रुपये की वसूली किया जाता है।जिनको आवास नहीं बनाना है उनसे पूरी राशि का आधा यानि साठ हजार रुपये वसूला जाता है। आवास सहायकों द्वारा स्थल निरीक्षण व जियो टैगिंग के बाद आवास पर्यवेक्षक तथा बीडीओ द्वारा स्वीकृति प्रदान किया जाता है।
भाजपा प्रखंड अध्यक्ष पंकज शर्मा, राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौबे व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बयान जारी कर कहा कि आवास सहायक तो छोटी मछली है। निष्पक्ष जांच करने से बडी मछली भी कार्रवाई की जद में आयेगी।
जिला परिषद् प्रतिनिधि भिकू उर्फ इन्द्रजीत कुमार ने कहा कि सभी नौ पंचायतों में आवास सहायकों द्वारा बिचौलियों के माध्यम से धडल्ले से वसूली किया जा रहा है। सभी पंचायतों की जाँच वरीय अधिकारियों के द्वारा होना चाहिए।ताकि गरीबों को बिना नजराना दिये ग्रामीण आवास योजना का लाभ मिल सके।