निभाष मोदी,भागलपुर।
भागलपुर,बिहार सरकार उद्योग विभाग की ओर से हथकरघा एवं रेशम निदेशालय द्वारा बिहार रेशम एवं वस्त्र संस्थान नाथनगर भागलपुर में आज उद्योग विभाग के निदेशक एवं प्रधान सचिव ने निरीक्षण किया। बताते चलें कि यह संस्थान कई वर्षों से बंद था । मीडिया से बात करते हुए प्रधान सचिव ने कहा कि नाथनगर का यह रेशम संस्थान बहुत दिनों से बंद पड़ा हुआ है, इसकी क्या स्थिति है, और इस को पुनर्जीवित करना संभव है या नहीं या फिर इसमें किस तरह के कोर्स चालू किए जाएं ।इस पर हम लोग विचार कर रहे हैं
।वहीं उन्होंने कहा की निरीक्षण के पश्चात सरकार के साथ वार्ता होने के बाद विभागीय प्रक्रिया की जाएगी ।उम्मीद है साइंस एंड टेक्नोलॉजी से इसमें किसी योजना को शुरू किया जा सकता है। वहीं उन्होंने कहा की सिल्क का उत्पाद और व्यापार भी यहां हो रहा है। इसमें और बढ़ावा देने की जरूरत है ।साथ ही आज के कार्यक्रम के बारे में बताया गया कि जिलाधिकारी और उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री उद्यमी योजना पर भी चर्चा की जाएगी ,साथ ही लाभार्थियों के साथ भी बैठक होगी और बियाडा के लोगों के साथ भी बैठक की जाएगी। उम्मीद है भागलपुर नाथनगर के रेशम एवं वस्त्र संस्थान को एक अच्छा पैकेज मिले।