कई सामाजिक ,सांस्कृतिक और राजनीतिक खेमें के लोग व स्कूली छात्र- छात्राओं, स्काउट गाइड के बच्चों व एनसीसी कैडेट्स की रही उपस्थिति
निभाष मोदी,भागलपुर।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सपना है बिहार शराब मुक्त और नशा मुक्त हो ,परंतु कुछ लोगों की वजह से पूरे सूबे के सभी जिलों में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पड़ोसी राज्यों से शराब की तस्करी करते लोग बाज नहीं आ रहे।हाल के दिनों में भागलपुर व भागलपुर के आसपास के क्षेत्रों में हुए जहरीली शराब से मौत के बाद जिलेवासीयों में
जहां भय का माहौल देखा जा रहा है । वहीं इस प्रकरण के कारण दूसरी ओर प्रशासनिक महकमे को भी इसे रोकने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ी है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा । जिसको लेकर दैनिक समाचार पत्र के बैनर तले लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से पदयात्रा का आयोजन किया गया।
जाने-माने पत्रकार और दैनिक समाचार पत्र के संपादक जीवेश रंजन ने बताया कि रेशमी शहर और स्मार्ट सिटी भागलपुर हंसता मुस्कुराता शहर है, इस पर किसी की नजर ना लगे यह शहर यूं ही हंसते और मुस्कुराते रहें इसको लेकर यह पदयात्रा निकाली गई है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हाल के दिनों में जिले में शराब पीने से हुए कई मौतों के
बाद जिले को नशा मुक्त कराने के उद्देश्य से यह पदयात्रा का आयोजन लोगों को जागरूक करने को लेकर किया गया । पदयात्रा घंटाघर चौक से प्रारंभ होकर कोतवाली चौक पहुंचकर समाप्त हुई । जिसमें सभी क्षेत्र के सभी सामाजिक ,सांस्कृतिक और राजनीतिक खेमें के लोग स्कूली छात्र छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट गाइड के छात्र-छात्राएं, किलकारी के बच्चे, एनएसएस के बच्चे,जीविका दीदी एएनएम, जीएनएम ,महिला पुलिस बल भी शामिल थें । इस पद यात्रा रैली में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम, प्रभात खबर के संपादक जीवेश रंजन, महापौर सीमा साह, उपमहापौर
राजेश वर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन साह, भागलपुर प्रशासन के लोग ,यातायात पुलिस बल, समाजसेवी सुमन सिंह, कुणाल सिंह, विजय कुमार यादव ,पप्पू यादव ,विष्णु खेतान के अलावे दर्जनों समाजसेवी शिक्षाविद व चिकित्सक उपस्थित थे। वही कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के जरिए भी नशा मुक्ति हो बिहार विषय पर प्रस्तुति देकर लोगों को जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक में अजय अटल ,विजय कुमार झा ,मनोज पंडित, डब्लू कुमार, दीपू जी आदि ने अपनी प्रस्तुति दी।
इस दौरान जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा हमें खुशहाल भागलपुर बनाने के लिए यह कसम खानी होगी कि हम नशा से दूर रहें, तभी हमारा रेशमी शहर भागलपुर के साथ साथ हमारा पुरा बिहार नशा मुक्त हो पाएगा और हम अपने मुख्यमंत्री के सपने को साकार कर पाएंगे।