

निभाष मोदी,भागलपुर।

भागलपुर, वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर को मिली गुप्त सूचना के आधार आईडी पर पुलिस अधीक्षक नगर भागलपुर के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था भागपलुर के नेतृत्व में गौराडीह के कहरपुर में मो साहेब के घर से अवैद्य रूप से हथियार बनाते हुए मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन किया गया साथ ही मो० साहेब को गिरफतार किया गया जिसके संबंध में पता करने पर यह जानकारी मिली की उक्त अभियुक्त Hu 2015 में भी मिनीगन फैक्ट्री केस में गिरफतार कर जेल भेजा गया था ।

मिनी गन फैक्ट्री के उद्भेदन के समय एक देशी पिस्तौल, 315 बोर का तीन गोली, पांच देशी पिस्तौल वाला बॉडी, देसी पिस्तौल बनाने का बैरल के अलावे पिस्तौल बनाने में काम आने वाले कई समान मिले हैं जिसे जप्त कर लिया गया है।

