प्रखंड के नारायणपुर निवासी अलीम उद्दीन ने सोमवार को भवानीपुर ओपी में आदेन दिया है।जिसमें उसने पुश्तैनी जमीन व खेत में लगे फसल की देखरेख करने से रोकने व रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। आवेदन में गांव के ही जमीर अली,रियासत अली, निजाल मियां,अरवर,जुल्फकार उर्फ भूटो,कारे एवं वसीम को आरोपित किया है।इन पर अलीम ने आरोप लगाया है कि ये मेरी पुश्तैनी जमीन पर कब्जा करना चाहता है।मेरे द्वारा मेरी जमीन की देखरेख करने के लिए मुझसे रंगदारी मांगी जा रही है।मेरे द्वारा उक्त जमीन की प्रतिवर्ष रसीद कटाई जाती है।नामजदों के पास उक्त जमीन उसके होने का कोई प्रमाण नहीं है।इस संबंध विपक्षी द्वारा पूर्व में नवगछिया अनुमंडलाधिकारी के कोर्ट में वाद दायर किया गया था।उस वाद के आलोक में बीते ग्यारह फरवरी को कहा गया कि दोनो पक्षों का खतियान अलग -अलग बना हुआ है।खतियान द्वितीय पक्ष के नाम से बना है जो दखल में है।दोनो एक ही परिवार के सदस्य हैं।दोनो पक्षों द्वारा बताया गया है कि उक्त जमीन पर टाईटल सूट चल रहा है।दोनो पक्षों द्वारा दखल कब्जा होने की बात कही जा रही है।एसडीएम द्वारा सीओ नारायणपुर को दखल कब्जा के संबंध में जांच करते हुए यथास्थिति रखने के निर्देश गया था।