विश्वविद्यालय के शैक्षणिक अराजकता के खिलाफ बहुजन स्टूडेंट यूनियन के द्वारा निकाला गया प्रतिरोध मार्च
निभाष मोदी,भागलपुर।
भागलपुर,बहुजन स्टूडेंट यूनियन बिहार ने आज तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कई अनियमितताओं को लेकर बीएन कॉलेज से होते हुए टीएनबी कॉलेज ,मारवाड़ी कॉलेज होते हुए विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए बहुजन स्टूडेंट यूनियन के नेता सोनम राव ने कहा यह विश्वविद्यालय कुलपति विहीन होने के चलते कई प्रतिशत शिक्षा की गुणवत्ताओं में भी
गिरावट आई है। कुलपति नहीं रहने से सभी छात्र छात्रों का भविष्य अधर में अटका हुआ है ।वहीं उन्होंने परीक्षा के कॉपियों के कागज के बारे में भी कहा साथ ही साथ विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य विभाग के बारे में गुणवत्ता बढ़ाने की बात कही, खेल विभाग के खर्च के व्योरों को भी सामने रखने की बात कही। खेलकूद विभाग में जारी धांधली की जांच कराने और खिलाड़ियों को बुनियादी सुविधाओं की
गारंटी देने की बात कही साथ ही कॉलेज के प्रयोगशाला पुस्तकालय को भी आधुनिक बनाने के लिए यह प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में सबों की एक ही मांग है विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति हो। जिससे शैक्षणिक के साथ-साथ गैर शैक्षणिक गतिविधियों में भी गति आ सके। साथ ही साथ उन्होंने कैट परीक्षाओं के मूल्यांकन का भी फिर से मूल्यांकन करने पर जोर दिया। इस प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने भाग लिया ।