नवगछिया : गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से नवगछिया में बाढ़ की स्थिति भयावह होती जा रही है. गंगा नदी पिछले कई दिनों से खतरे के निशान से ऊपर बहने के कारण गोपालपुर एवं इस्माइलपुर प्रखंड विभिन्न हिस्सों में बाढ पानी फैल गया है। जिससे बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. गंगा नदी अभी भी खतरे के निशान 31.60 मीटर से 50 सेंटीमीटर ऊपर 32.10 मीटर पर बह रही है. खतरे के निशान से गंगा नदी के ऊपर होने से इस्माइलपुर में बाढ़ की स्थिति सबसे ज्यादा भयावह हो गई है. बाढ़ में इस्माइलपुर प्रखंड की 40 हजार की आबादी बाढ़ से प्रभावित हो गई है. हालांकि बाढ़ से प्रभावित हुए परिवारों के बीच प्रशासन स्तर से सूखा राशन वितरण किया जा रहा है.
लेकिन अभी भी सैकड़ो परिवार बाढ़ राहत सामग्री से वंचित हैं. बाढ़ आने के कारण सबसे बड़ी समस्या पशुओं के लिए उत्पन्न हो गई है. चारो तरफ बाढ़ का अपनी फेल जाने का कारण पशु चारे के घोर अभाव हो गया है. चारा नही मिलने से पशु भूखे रहा रहे हैं. प्रशासनिक स्तर से अबतक पशु चारे की व्यवस्था नहीं हो पाई है. गांव घरों के बाढ़ का पानी आ जाने से इस्माइलपुर के ग्रामीण तटबंधों व सडकों के किनारे रहने को विवश हैं. इधर गंगा नदी के खतरे के निशान से ऊपर होने से इस्माइलपुर -बिंद टोली पानी का दवाब विभिन्न स्परों पर बना हुआ है. इस्माइलपुर में आई बाढ़ के कारण इस्माइलपुर, गोपालपुर व नवगछिया प्रखंडों को जोडने वाली नवनिर्मित सडक भी बाढ़ के पानी के तेज बहाव होने के कारण कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गये हैं.