


आशाटोल गांव के योगेंद्र दास को एक एकड़ जमीन पर्चा में मिला था। लेकिन उस पर लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया था। उसने सीनियर ऑफिसर के यहां गुहार लगाया तो मंगलवार को नवगछिया एसडीएम यतेंद्र पाल और नारायणपुर अंचलाधिकारी अजय कु सरकार ने मापी करके योगेंद्र दास को पर्चा वाला एक एकड़ जमीन दखल कब्जा करवाया।
