बीईओ पर लगाया पक्षपात का आरोप
नारायणपुर – प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय मिर्जापुर में बीस अप्रैल से विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य एवं ग्रामीणों ने सामुहिक हस्ताक्षर युक्त आवेदन भागलपुर डीएम,डीईओ,नवगछिया एसडीओ,नारायणपुर बीडीओ को आवेदन देकर विद्यालय के प्रभारी को राजनितिक साजिश के तहत निलंबित कर जो शिक्षक हमेशा विद्यालय में अनुपस्थित रहते है उन्हे प्रभार देने के विरोध में बीईईओ के खिलाफ विधालय में तालाबंदी करने को आगाह किया है.तालाबंदी के बारे में विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य सदस्य रमन कुमार,हेमा देवी,ललिता देवी,सचिव सीमा देवी,
इंदु देवी,किरण देवी,प्रियंका कुमारी, बिंदु देवी,काजल कुमारी,चंद्र किशोर मंडल,रेखा देवी लक्ष्मी नारायण मंडल, बिहारी मंडल,बबीता देवी,नीतू देवी, अनीता देवी,लूसी देवी समेत अन्य ने सामूहिक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन वरीय पदाधिकारी समेत प्रभारी प्रधानाध्यापक मिर्जापुर सहित संबंधित पदाधिकारी को दिया है आवेदन में कहा गया है कि विद्यालय के शिक्षक तरुण किरण एवं रितु कुमारी को राजनीतिक साजिश के तहत अवैध तरीके से निलंबित कर दिया गया है.इसके निलंबन से विद्यालय की पठन-पाठन व्यवस्था चरमरा गई है.
निलंबन के कारण विद्यालय राजनीतिक अखाड़ा बन गया है.और विविदाग्रस्त हो गया है.इसलिए जब तक दोनों शिक्षक का निलंबन समाप्त नहीं होगा तब तक विद्यालय में पुर्णतः तालाबंदी रहेगा.मामले को लेकर नारायणपुर के प्रभारी बीईओ नितेश्वर पांडे ने कहा कि निरीक्षण के क्रम में जो शिक्षक अनुपस्थित पाया गया उसे निलंबित किया गया है.तालाबंदी समस्या का समाधान नहीं है.गलत तरीके से किसी को निलंबित नहीं किया गया है.तालाबंदी से बच्चौं की पढ़ाई बाधित होगी.