


नारायणपुर – अंचल कार्यालय नारायणपुर में कार्यरत सरकारी अमीन श्यामनंदन कुमार को मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय जाने के दौरान एक बाईक से धक्का लग गया और बायॉ पैर जख्मी हो गया.स्थानीय लोगों ने जख्मी अमीन को इलाज के लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया.पीएचसी के चिकित्सक डा.राहुल कुमार ने प्राथमिक उपचार के साथ खतरे से बाहर बताया. आवश्यक दवाई देते हुए ससमय सेवन की विधि को बताया.
