निभाष मोदी,भागलपुर।
भागलपुर,आजादी के 75 साल के उपलक्ष्य में भारतीय जन नाट्य संघ की ओर से ढाई आखर प्रेम की सांस्कृतिक यात्रा छत्तीसगढ़, झारखंड ,बिहार, उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के राज्य में निकाली गई है। यह सांस्कृतिक यात्रा 09 अप्रैल से 22 मई तक लगातार चलता रहेगा। यह यात्रा 22 जिला शहरों 40 कस्बों और 38 गांव में किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत अंग भूमि के गुमनाम पर नेताओं को भी याद किया गया।इपटा की यह सांस्कृतिक यात्रा आज भागलपुर पहुंची। इस सांस्कृतिक यात्रा दल के भागलपुर पहुंचने पर स्थानीय सैंडिस कंपाउंड स्थित भारतेंदु रंगभूमि में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सांस्कृतिक मूल्यों एवम इपटा पर आधारित गीत संगीत कार्यक्रम एवं नाटक की प्रस्तुति भी की गई।इस अवसर पर आयोजन स्थल पर मंजूषा पेंटिंग की भव्य प्रदर्शनी लगाई गई।वही 21 अप्रैल को स्टेशन चौक के स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, तिलकामांझी चौक स्थित बाबा तिलका मांझी चौक, जीरो माइल चौक में वीर शहीदों के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गीत की प्रस्तुति की जाएगी ।यह जानकारी भागलपुर इप्टा के अधिकारियों ने दिया।
भागलपुर में प्रस्तुति के दौरान पटना के द्वारा इप्टा के सचिव तनवीर अख्तर के निर्देशन में पटना इप्टा के कलाकार पियूष सिंह, शाकिव खान, अमन, सूरज, अखिल, शिवानी, स्वीटी, फिरोज आलम, निपेश नाल वादक ने अपनी उम्दा प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया वही किलकारी के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।
बिहार इपटा के सचिव मंडल के सदस्य संजीव कुमार सिंह दीपू ने इस सांस्कृतिक टीम को बिहार के बरबीघा से लेकर अपने सहयोगियों के साथ भागलपुर लाने का काम किया। इस अवसर पर भागलपुर इप्टा के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर उपेंद्र साह, महासचिव श्वेता भारती ,सचिव सुमित मिश्रा संजीव कुमार दीपू अवधेश राय के अलावे दर्जनों लोग उपस्थित थे।