बार बार नोटिस देकर किया जा रहा है परेशान, लड़ेंगे कानूनी लड़ाई नवगछिया के बिशाय टोला राजेंद्र कॉलोनी पहुंचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने स्थानीय लोगों से लंबी बातचीत के बाद मीडिया से मुखातिब हो कर कहा कि बिशाय टोला के लोग खरनय नदी के किनारे पांच पुस्तों से रह रहे हैं और सभी भूमि हीन है. यहां करीब दो सौ से ढाई सौ परिवार रहते हैं. जिस जमीन पर ये लोग रह रहे हैं, उस जमीन के ये लोग कानूनन मालिक भी हैं. ऐसी स्थिति में इनलोगों को बार बार नोटिस दे कर परेशान करना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में उन्होंने जिलाधिकारी और नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी से भी बात की है. मौजूदा समस्या के मद्देनजर कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी.
जल्द ही जिलाधिकारी के यहां मामले की अपील की जाएगी. टोले के महिलाओं ने भी श्री यादव से अपना दुखनामा सुनाते हुए कहा कि कहीं और रहने का ठौर नहीं है, अगर उनलोगों को यहां से हटा दिया जाएगा तो वे लोग जाएंगे कहा. श्री यादव ने सबों को सकारात्मक आश्वासन दिया है. इससे पूर्व श्री यादव का नवगछिया स्टेशन पर जाप कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष नीरज कुमार के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया है.
वे रेल मार्ग से नवगछिया स्टेशन और फिर विषाय टोला पहुंचे थे. पुनः वे सड़क मार्ग से मधेपुरा के लिये रवाना हुए. इस अवसर ओर जनाधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष नीरज यादव, छात्र परिषद के विनय कुमार, नगर अध्यक्ष विकास कुमार, उपाध्यक्ष अजीत कुमार, जिला सचिव अनिरुद्ध यादव, चिंटू यादव, धर्मेंद्र कुमार शर्मा, रविप्रकाश, अनिल पासवान, मनीष पासवान, मधुसूदन पासवान समेत अन्य भी मौजूद थे.