


सोनपुर रेल मंडल के डीसीएम सुबोध कुमार ने बुधवार को नवगछिया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया है. इस क्रम में उन्होंने सभी प्रतीक्षालयों, दोनों प्लेटफार्म, पार्किंग, शौचालयों का जायजा लिया और पेय जल की स्थिति का भी जानकारी ली. डीसीएम ने रेल कर्मियों को पदाधिकारियों को यात्री सुविधा में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं करने का निर्देश दिया है. डीसीएम के निरीक्षण के क्रम में नवगछिया स्टेशन पर साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था की गयी थी.
