प्रशासन व स्वास्थ्य कर्मी पहुंचे घटनास्थल पर , हो रहा बच्चों का उपचार
निभाष मोदी,भागलपुर।
भागलपुर व मुंगेर जिले के कई प्राथमिक विद्यालय में पेट के कीड़े को मारने की दवा खाने के बाद एकाएक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की तबीयत नाजुक होने लगी। कीड़े मारने की दवा एल्बेंडाजोल को स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राथमिक स्कूल के बच्चों को खिलाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर मुहिम चलाई जा रही थी ।जिसके चलते भागलपुर नाथनगर के अजमेरीपुर और मुंगेर जिले के कई स्कूल के बच्चे जो प्राथमिक विद्यालय में पढ़ रहे हैं ,पेट के कीड़े मारने की दवा उसे दी गई जिसके बाद एकाएक दवा खाने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। एक के बाद एक और ऐसे कर करके
दर्जनों बच्चे बीमार हो गए हैं ।जिस की तबीयत नाजुक बताई जा रही है ।जिसे देखकर स्कूल प्रबंधन के हाथ पांव फूल गए हैं। बच्चों की तबीयत खराब होने की सूचना पर हजारों की तादाद में अभिभावक व ग्रामीण इकट्ठा होकर स्कूल में हंगामा करते दिखे । सभी अपने अपने बच्चों की बिगड़ती हुई तबीयत को देखकर परिजनों की भी चीख-पुकार निकलने लगी ।और अभिभावक अपने बच्चों के लिए स्वास्थ्य व्यवस्था खोजने लगे। वही बच्चों की तबीयत खराब होने की सूचना जैसे ही जिला प्रशासन को मिली वैसे ही प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ पुलिस बल और स्वास्थ्य महकमे की टीम के साथ प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर स्कूल के बच्चों की बिगड़ी हुई हालत को देखकर उसे एंबुलेंस के सहारे ले जाया गया।अस्पताल में उन बच्चों का इलाज चल रहा है। अब कोई भी विद्यालय कृमि की दवा दिलाने को तैयार नहीं है।