नवगछिया बाजार के हरिया पट्टी के बड़ गाछ के समीप के दुकानदार कई दिनों से काफ़ी परेशान थे कारण की घने बड़ के पेड़ पर कई मधुमक्खी के छत्ते लगने से आसपास के दुकान में दिन भर मधुमक्खियों उड़ती रहती थी वही संध्या के समय मधुमक्खियां दुकानों में भर जाती थी जिससे दुकान का लाइट बंद करके रखना पड़ता था ग्राहक भी मधुमक्खी के काटने के डर के कारण दुकान पर बहुत कम आते थे .
इस बाबत स्थानीय व्यवसाई अशोक केडिया द्वारा मीडिया को जानकारी दी गई थी जिसे जीएस न्यूज़ द्वारा प्रमुखता से खबर को प्रसारित गया । वही खबर के असर होने व प्रशासनिक पदाधिकारी को जानकारी मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा मधुमक्खी के छत्ते को हटा लिया गया हैं । मधुमखी छत्ता हटने के बाद स्थानीय दुकानदारों में काफी हर्ष का माहौल हैं । सबों ने वीडियो जारी कर जीएस न्यूज़ को धन्यवाद ज्ञापित किया है ।