निभाष मोदी,भागलपुर।
भागलपुर,मसुदनपुर थाना क्षेत्र के गौराचक्की नवटोलिया गांव की रहने वाली गुंजन देवी के साथ साथ उनकी सास और देवर के साथ दबंगों ने जमकर मारपीट की। जिसमें गुंजन देवी का जहां सर फूटा वही सास को भी धारदार हथियार से हाथ पर मारकर घायल कर दिया गया, और देवर के साथ भी दबंगों के द्वारा मारपीट की गई।
देर शाम जब गुंजन देवी अपने घर में थी तभी गांव के ही अमरजीत यादव, कैलाश यादव, भगवान यादव, मुकेश यादव, मितो यादव, पीड़िता जमीन पर मछली बनाकर शराब पी रहे थे और गाली गलौज कर रहे थे। जिसका विरोध पीड़िता के द्वारा किया गया। जिसके बाद नशे में चूर दबंगों के द्वारा महिला और परिवार वालों की जमकर पिटाई की गई। लेकिन हद तब हो गई जब पीड़िता गुहार लगाने मसुदनपुर थाना पहुंची तब वहां उस की गुहार नहीं सुनी गई और उसे थाने से भगा दिया गया। जिसके बाद पीड़ित महिला कोतवाली महिला थाना पहुंची लेकिन देर रात तक यहां भी उसकी फरियाद नहीं सुनी गई। यहां से भी उसे मसुदनपुर थाना से रिपोर्ट लिखवा कर लाने की बात कही गई।
बिहार के डीजीपी जहां पुलिस फ्रेंडली होने को लेकर लगातार कवायत करने की बात कहते हैं। वही वरीय पुलिस अधीक्षक को फरियादियों के साथ बेहतर व्यवहार और कार्रवाई का निर्देश लगातार जारी किया जाता हो उसके बावजूद भी घायल पीड़ित थानों का चक्कर लगा रहे हो तो समझा जा सकता है कि भागलपुर पुलिस कितनी पीपुल्स फ्रेंडली है।