0
(0)

बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए इस बार करीब छह लाख से अधिक मतदानकर्मियों की आवश्यकता होगी. इसके अलावा सुरक्षाकर्मियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट, आब्जर्वर व व्यय आब्जर्वर सहित अन्य मतदान पदाधिकारियों की तैनाती की जायेगी. राज्य के एक लाख छह हजार बूथों पर पर्याप्त संख्या में मतदानकर्मियों की कमी को दूर करने के लिए महिलाओं को भी मतदान कार्यों में लगाया जायेगा.

महिलाओं की तैनाती आयोग की गाइडलाइन के मानकों पर की जायेगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने जिलों के साथ चुनावी तैयारियों की समीक्षा की. जिलों को बताया गया कि एक बूथ पर कम- से- कम चार मतदानकर्मी चाहिए. कोविड -19 को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त मतदानकर्मियों की आवश्यकता होगी.



सभी विधानसभा क्षेत्रों में सेक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति कर ली गयी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जिलों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद उपमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बैजूनाथ कुमार सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नयी गाइडलाइन की जानकारी दी गयी. जिलों ने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में सेक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि सीइओ ने जिला और विधानसभा क्षेत्र स्तर पर कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही स्ट्रांग रूम, मतगणना हॉल बड़े स्थल पर बनाने का निर्देश दिया गया.


जिलों को दिया गया यह निर्देश
जिलों को निर्देश दिया गया कि जितने बाहर से आनेवाले लोग हैं और मतदाता सूची में उनका नाम छूट गया है, ऐसे योग्य मतदाताओं का नाम शत प्रतिशत शामिल कराने की कार्रवाई की जाये. इसके अलावा हर जिले और विधानसभा क्षेत्र में चुनावी स्थलों की समीक्षा की गयी. जिलों द्वारा चुनावी सभाओं की सूची मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेजी गयी है, उसकी एक बार फिर से क्षमता की जांच कर ली जाये, जिससे प्रत्याशियों व राजनीतिक दलों को रैली व चुनावी सभा के लिए आवंटित किया जा सके. कितने लोग चुनावी सभा में स्थल में शामिल हो सकते हैं.



जिला स्वीप प्लान तैयारी जैसे बिंदुओं पर की गयी समीक्षा
इसके अलावा स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के संदर्भ में प्राप्त दावे-आपत्तियों के निष्पादन की अद्यतन स्थिति, चुनावी अपराध की अद्यतन स्थिति, आगामी विधानसभा चुनाव के क्रम में चुनावी सामग्रियों व अन्य सेवाओं के लिए दर का निर्धारण, कार्मिक डाटाबेस की तैयारी व अद्यतीकरण, जिलों में वाहनों की उपलब्धता व आवश्यकता, भारत निर्वाचन आयोग के भेजे गये प्लानर के अनुसार जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की तैयारी, कम्युनिकेशन प्लान, सेक्टर के गठन की अद्यतन स्थिति, मान्यता प्राप्त दलों से प्राप्त बीएलए-1 व बीएलए-2 की सूची की डीइओ पोर्टल पर दर्ज करने, जिला वोटर हेल्पलाइन के कार्यरत रहने की स्थिति, चुनाव से संबंधित विभागीय जांच की स्थिति, जिला चुनावी मैनेजमेंट प्लान व बूथ लेवल इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान, कोविड -19 के आलोक में जिला स्वीप प्लान तैयारी जैसे बिंदुओं पर समीक्षा की गयी.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: