निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर सुलतानगंज के महेशी तिलकपुर के मधुवन नर्सरी मे जदालु आम के बजार नरम होने पर जदालु आम उत्पाद के अध्यक्ष अशौक कुमार चौधरी ने बताया कि इस वर्ष बारिश नहीं होने पर फुल आम के गाछ मे लेट से आये और होली के समय तापमान 40 डिग्री होने के कारण आम का उत्पादन कम हुआ हैं।आगले वर्ष कि भार्ती इस वर्ष आम आधा से भी कम उत्पाद होगे। साथ ही अशौक चौधरी ने जिला प्रशासन एंव बिहार से मांग किये हैं कि जनवरी से जुन तक मंजर व फल कि निगरानी के लिए सभी नेटवर्क एक जगह जुट सके।इसके लिए एक कमरे का मांग किये हैं।यह मांग पुर्व मे जब से जीआई मिला हैं तब से कि जा रही हैं लेकिन अबतक जिला प्रशासन एंव.बिहार सरकार द्वारा नेटवर्क की व्यवस्था नहीं होने पर जर्दालू आम कि उत्पादन में समस्या हो रही हैं।और कह कि आम कि अच्छी रहेगी तो इस वर्ष प्रधानमंत्री , राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री को जर्दालु आम भेजे जाएगे।