मोजाहिदपुर शहवाजनगर के लोगों ने उठाया अपने हाथों में लाठी, टॉर्च व सीटी, रातभर करते पहरेदारी
निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर, सच ही कहा गया है अगर समाज के लोग जागरूक हो जाएं तो वह दिन दूर नहीं की अपने देश में भी बदलाव हो। जो मोहल्ला कभी नसेढ़ियों और अपराधियों का अड्डा कहलाता था आज वह क्षेत्र नशा व अपराध मुक्त है।नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज बनाने के लिए भागलपुर के मोजाहिदपुर शाहबाज नगर मोहल्ले के लोगों ने हाथ में लाठी, डंडा ,टॉर्च व सिटी उठा लिया है। दरअसल शहबाजनगर के दर्जनों लोग पूरी रात मोहल्ले में घूम घूम कर पहरेदारी करते हैं। उनलोगों का मकसद ही है अपने क्षेत्र के लोग नसे से दूर रहें और अपराध नहीं हो। इस लोगों ने यह मुहिम चला कर अब तक कई नशे के धंधेबाजों को पुलिस को सौंपा भी है। कई बार धंधेबाज द्वारा धमकियां मिली एक बार गोलियां भी बरसी लेकिन लोग पीछे नहीं हटे। डटे रहे। नतीजतन जो मोहल्ला कभी नशेड़ियों व अपराधियों का अड्डा कहलाता था आज नशा व अपराध मुक्त है। इसे रोल मॉडल मान पूरे बिहार के लोगों को अपने समाज में ऐसे कदम उठाने चाहिए ताकि समाज भयमुक्त, अपराध मुक्त, नशा मुक्त हो। रात्रि में भागलपुर,शाहबाजनगर मोहल्ले के लोग चौकस दिखते हैं।