निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर, शाहकुंड प्रखंड के मरचिरमा ग्राम में सात दिनों तक चलने वाला ग्राम विकास समिति मरचिरमा के द्वारा आयोजित आज श्रीमद्भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव तीसरे दिन कथा वाचिका देवकन्या साध्वी सुगना बाई सा के द्वारा कथा का पाठ किया गया , जिसमें साध्वी सगुना बाई सा ने कहा तन बीमार हो जाए तो इसका इलाज अस्पताल में हो सकता है लेकिन मन बीमार हो जाए तो इसका इलाज किसी हॉस्पिटल में नहीं बल्कि भगवान के दरबार में ही संभव है।
इस संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव में मंचपूजा आचार्य नित्यानंद सिंह, शांति देवी एवं पंडित आचार्य सुनील शर्मा द्वारा की गई।
इस ज्ञान गंगा यज्ञ महोत्सव के भक्ति में सरोवर में मरचिरमा ग्राम वासियों के साथ साथ समाज के हजारों महिलाएं – पुरुष श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई ।