निभाष, मोदी की रिपोर्ट
भागलपूर के पीरपैंती प्रखण्ड के शेरमारी स्थित प्रगति मैदान में दो दिवसीय सुखद सत्संग समारोह स्व. उज्जवल साह के पुण्यतिथि पर आयोजन किया गया था जिसका बुधवार को समापन हुआ। दो दिवसीय सुखद सत्संग का आयोजक रंजीत साह, प्रीति कुमारी, सरिता देवी, निर्मल कुमार,विकास कुमार थे।
सुखद सत्संग में प्रसाद व भंडारा का आयोजन किया गया था तथा सुखद सत्संग में दान पात्र में भक्तो ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया। दो दिवसीय सुखद सत्संग समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शंभू लाल खेतान पीरपैंती के पूर्व विधायक शोभाकांत मंडल, रामविलास पासवान मुखिया संघ के अध्यक्ष झुंपा सिंह, युवा समाजसेवी जानिशार असलम, शेख असलम, डॉ प्रतिमा सिंह, डॉ ए के सिंह भाजपा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष निशांत पांडेय, विधायक प्रतिनिधि ऋषिकेश सिंह, प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता, पप्पू साह, घनश्याम दास, सुरेंद्र सिंह, रोहित कुमार , बेदानन्द यादव,सुभाष कुशवाहा, अविनाश कुमार, गणौरी दास आदि हजारों के संख्या मे भक्त गण उपस्थित रहे।
इस दौरान लोगों को नजरिया बदलने की सीख देते हुए पूज्य गुरुदेव संत श्री असंग साहेब जी ने कहा कि सृष्टि को अच्छे स्वरूप में देखने के लिए व्यक्ति को अपनी दृष्टि बदलनी चाहिए। मनुष्य ऐसा प्राणी है, जिसे सबसे ज्यादा समझाने की जरूरत पड़ती है। एक व्यक्ति की सुख, शांति हमेशा दूसरे से जुड़ी रहती है।