0
(0)

निभाष मोदी, भागलपुर।

भागलपूर के पीरपैंती प्रखण्ड के प्रखण्ड मुख्यालय स्थित ट्रायसम भवन मे ग्राम पंचायतों के ओडीएफ होने पर पंचायत राज विभाग ने ओडीएफ प्लस की तरफ कदम आगे बढ़ा दिया हैं। जहां गांवों की स्वच्छता बेहतर होगी तो वहीं ग्राम पंचायतों की आमदनी भी शुरू हो जाएगी। इसके तहत गांवों में कूड़ा निस्तारण का इंतजाम होगा साथ ही जहां जैविक एवं प्लास्टिक कूड़े को अलग-अलग किया जाएगा। इसमें जैविक कूड़े से खाद बनाई जाएगी, जबकि प्लास्टिक और अन्य पदार्थों को बेच दिया जाएगा। इससे मिलने वाले रुपये भी गांव के विकास पर खर्च होंगे। ग्राम पंचायत किस प्रकार ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के जरिए अपनी आय बढ़ा सकती हैं, इसका मूलमंत्र उन्हें समझाया जा सके इसके लिए सरकार की ओर से ओडीएफ प्लस अभियान को स्वच्छ भारत मिशन से जोड़ा गया है। अब तक स्वच्छ भारत मिशन से केवल ओडीएफ गांव अर्थात खुले में शौच से मुक्त गांव ही घोषित थे, लेकिन अब गांव की गंदगी को गांव में निस्तारित करने का फार्मूला ओडीएफ प्लस गांव के जरिए दिया है। इसके तहत हर घर के गंदे पानी का सही निस्तारण, गीले व सूखे कचरे के जरिए जैविक खाद बनाना, हर घर शौचालय का शत-प्रतिशत उपयोग, गांव में गोवर्धन योजना लागू कर पशुओं के गोबर के उत्पाद बनाना जैसे कार्य कराए जाएंगे। एक दिवसीय कार्यक्रम में पीरपैंती बीडीओ चंदन चक्रवर्ती जिला समन्वय पदाधिकारी निशांत रंजन प्रखंड समन्वय पदाधिकारी अमरेश कुमार मानिकपुर मुखिया अरविंद साह परशुरामपुर मुखिया पवन यादव, अंबिका मंडल,दिलीप मंडल मीना देवी अन्य वार्ड गण उपस्थित थे।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: